۳ آذر ۱۴۰۳ |۲۱ جمادی‌الاول ۱۴۴۶ | Nov 23, 2024
मजलिस

हौज़ा/अज़ा ए फातेमिया की तैयारी शुरू हो गई है अज़ादारी मनाने वालों ने अपने क्षेत्रों में इमाम बारगाहों और घरों को सजाना शुरू कर दिया है,अलजवाद फाउंडेशन की ओर से देश भर में किताबों और परचमों को पहुंचाने का अभियान चल रहा हैं।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,एक रिपोर्ट के अनुसार फातिमा के शोक के दिन भारत के विभिन्न हिस्सों में बहुत धूमधाम और भव्यता के साथ मनाए जाते हैंं।

अय्यामे फातेमिया की तहरीक काफी वर्ष पहले मराजय इकराम की ओर से शुरू हुई जो आज दुनिया भर में बहुत तेजी से कामयाब होती नजर आ रही है इस तहरी को हिंदुस्तान में 2004 से लेकर अब तक चल जवाब फाउंडेशन ने शुरू किया इस तहरीक अज़ा ए फातेमिया को कामयाब करने में अल जावद फाउंडेशन का सराहनीय कार्य हैं।

देश के हर गांव में किताबें और परचम और उपदेशकों को भेजना जो अय्यामे फातेमिया की तहरीक को बढ़ावा देने में बहुत अच्छा साबित हुआ यह सभी प्रयास अलजवाद फाउंडेशन द्वारा किए गए हैं।

आज देश में शिया और मुसलमान फातिमिया को बड़ी श्रद्धा के साथ मनाते हैं और मोमनिन के हर शहर में वे सभाओं, शोक और जुलूसों के माध्यम से पैगंबर स.ल.व.की बेटी का शोक मनाते हैं।

अल जवाद फाउंडेशन के जनरल सेक्रेटरी मौलाना सैयद मुनाज़िर हुसैन नक़वी से हौज़ा न्यूज़ के प्रतिनिधि ने मालूम किया तो मौलाना मुनाजिर नक़वी ने बताया अल जवाद फाउंडेशन की तमाम तैयारियां अज़ा ए फातेमिया के हवाले से मुकम्मल हो चुकी हैं।

अल्हम्दुलिल्लाह उलेमा इकराम अपनी अपनी जगह पर काफी तैयारयों में लगें हैं अज़ा ए फातेमिया खूब बड़ी धूमधाम से मनाया जाए और लोगों तक शहजादी के फज़ायल और मसायब बयान करके लोगों में बेदारी लाई जाए इस मौके पर अपने जमाने के इमाम की भी खिदमत में पुरसा पेश किया जाए।

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .